Highlights

इंदौर

रंगे हाथों पकड़ाए चोर

  • 01 Jan 2024

इंदौर। दो थाना इलाकों में चार चोर रंगे हाथों चोरी करते पकड़ाए हैं।एक जगह वह लोहे का गेट चुराकर ले जा रहे थे तो दूसरी जगह मोटरसाइकिल चोरी कर रहे थे। चारों ही बदमाशों से पूछताछ की जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है । यहां फरियादी दौलत पिता राजा राम निवासी आनंद नगर चितावद रोड की शिकायत पर आरोपी आकाश और गर्वित दोनों निवासी मूसाखेड़ी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। दौलत ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर लोहे का गेट रखा हुआ था, उसी लोहे को गेट को दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर रखकर ले जा रहे थे । उन्होंने शोर मचाया और लोगों की मदद से दोनों बदमाशों को पकड़ा । बदमाश गेट को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे। इधर दूसरा मामला चंदननगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां पुलिस ने देवेंद्र गनगोरे और भय्यू पिता अशोक को चोरी के मामले में पकड़ा है । फरियादी लखन पिता सुभाष घोसले की मोटरसाइकिल राजनगर में खड़ी थी। दोनों बदमाश वही मोटरसाइकिल चुरा कर ले जा रहे थे जिन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया।