Highlights

मनोरंजन

राजकुमार राव के साथ शुरू हुई फिल्म मोनिका, ओ माई डार्लिंग

  • 29 Jul 2021

फिल्म रूही की रिलीज के दौरान अमर उजाला से बातचीत करते हुए अभिनेता राजकुमार राव ने जिस ड्रामा फिल्म की तरफ इशारा किया था, उस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हिंदी सिनेमा का टर्निंग प्वाइंट मानी जाने वाली फिल्म अंधाधुन की टीम ही इस फिल्म को भी बना रही है। फिल्म का नाम रखा गया है मोनिका, ओ माई डार्लिंग और इसकी शूटिंग की एक झलक फिल्म कारवां के इसी बोल वाले सुपरहिट गाने के साथ बुधवार को सामने आई है। फिल्म के निमार्ता संजय राउतरे ने अमर उजाला को बताया कि फिल्म की कहानी बहुत ही अतरंगी है और उन्हें उम्मीद है कि फिल्म अंधाधुन को अपना बेइंतहा प्यार देने वाले दर्शक इस फिल्म को भी पसंद जरूर करेंगे। ये फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।