कई शहरों में 4 डिग्री तक उछला पारा; नर्मदापुरम-सागर में रात का तापमान 19 डिग्री पार
भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश, ओले और तेज आंधी का सिस्टम खत्म होने के बाद तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। राजगढ़ में तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, रतलाम और दमोह में तापमान 36 डिग्री से ज्यादा है। छिंदवाड़ा, दमोह, राजगढ़ और रतलाम में पारा 4 डिग्री तक उछल गया। इधर, नर्मदापुरम और सागर में रातें सबसे गर्म हैं। यहां तापमान 19 डिग्री के पार चला गया है। सोमवार को भी ऐसी ही गर्मी पड़ने की संभावना है। मंगलवार से मौसम बदलेगा और फिर तापमान में गिरावट होगी।
3 से 10 मार्च तक प्रदेश में सिस्टम एक्टिव होने से बारिश, ओले और तेज आंधी चली थी। सिस्टम खत्म होने के बाद 11 मार्च से गर्मी का दौर शुरू हो गया। पिछले दो दिन से कई शहरों में पारे में तेजी से इजाफा हुआ है।
इन शहरों में सबसे ज्यादा तापमान
राजगढ़, रतलाम, दमोह, मंडला, धार, खरगोन, खंडवा, खजुराहो, उज्जैन, शिवपुरी, गुना, सिवनी, नर्मदापुरम, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर और उमरिया में दिन का तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच चल रहा है। वहीं, रात में नर्मदापुरम, सागर, सिवनी, रतलाम, नरसिंहपुर, सतना, सीधी, गुना में तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के पार है।
आज कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी के आसार भी
मौसम विभाग के अनुसार, नए सिस्टम की वजह से 13 मार्च से ही मौसम बदलने लगेगा। बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
14 मार्च को भोपाल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, धार, झाबुआ, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, राजगढ़, रायसेन और विदिशा में बारिश होगी।
15 मार्च से प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में मौसम का असर देखने को मिलेगा।
18 मार्च तक मौसम बदला सा रहेगा।
भोपाल
राजगढ़, रतलाम-दमोह के दिन सबसे गर्म
- 13 Mar 2023