Highlights

उज्जैन

राजगढ़-पचोर की महिलाएं चोरी करने आती थी उज्जैन

  • 21 Aug 2024

जीआरपी ने 4 सदस्सीय महिला गैंग को पकड़ा, 4 मंगलसूत्र बरामद किए
उज्जैन,निप्र। जीआरपी ने राजगढ़ पचोर में रहने वाली महिला चोर गैंग को पकड़ा हैं। 4 सदस्सीय चोर गिरोह की महिलाएँ उज्जैन आकर चोरी की वारदात करके ट्रेन से फरार हो जाती थी। जीआरपी ने इनके पास से 4 मंगलसूत्र बरामद किए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात गश्त के दौरान जीआरपी की महिला पुलिस टीम ने रतलाम बीना ट्रेन में सर्चिंग के दौरान 4 संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ की और
तलाशी लेने पर उनके पास से 4 सोने के मंगलसूत्र मिले। मंगलसूत्र के संबंध में पूछताछ करने पर महिलाएं जवाब नहीं दे पाई। इस पर चारों महिलाआें को जीआरपी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में महिलाओ ने मंगलसूत्र चोरी करने की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने बताया कि रविवार को देवास निवासी अलका चोहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका मंगलसूत्र उज्जैन पहुँचने पर चोरी हुआ था। इस आधार पर चारों से वारदात के बारे में पूछताछ की गई। महिलाएँ राजगढ़ और पचोर की रहने वाली हैं और चोरी करने के लिए उज्जैन आती हैं। पुलिस अब महिलाआें से पूर्व में हुई चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है। इन पर पहले से भी चोरी के मामले दर्ज हैं।