जम्मू। राजधानी जम्मू और श्रीनगर सहित शहरी क्षेत्रों में स्थापित डिपार्टमेंटल स्टोर्ट्स पर अब बीयर और अन्य रेडी टू ड्रिंक (आरटीडी) पेय मिलेंगे। एक वाणिज्यिक परिसर में डिपार्टमेंटल स्टोर के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित न्यूनतम 1200 स्क्वेयर फीट क्षेत्र की शर्त को पूरा करना होगा।
जम्मू और श्रीनगर शहरों में वार्षिक टर्नओवर (वार्षिक कारोबार) पांच करोड़ रुपये और शहरी क्षेत्रों के लिए दो करोड़ रुपये का होना चाहिए। 10 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक कारोबार वाले डिपार्टमेंटल स्टोर की श्रृंखला में अपने प्रत्येक स्टोर के लिए अलग से लाइसेंस के लिए आवेदन करने को पात्र होंगे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद (एसी) की बैठक में शहरी क्षेत्रों में बीयर और अन्य रेडी टू ड्रिंक पेय बेचने के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर्स को अधिकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस नई व्यवस्था से बीयर और रेडी टू ड्रिंक के कारोबार में कई गुणा वृद्धि होगी।
परिषद ने जम्मू और कश्मीर शराब लाइसेंस और बिक्री नियम, 1984 और आबकारी नीति, 2023-24 में प्रावधानों को शामिल करने के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर्स में बीयर और रेडी टू ड्रिंग पेय पदार्थों की खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस जेकेईएल-2ए प्रदान करने की मंजूरी दी है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
राजधानी जम्मू और श्रीनगर सहित शहरी क्षेत्रों में डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर मिलेगी बीयर
- 11 Oct 2022