Highlights

व्यक्तित्व विशेष

रंजन मथाई

  • 24 May 2023

(अंग्रेज़ी:Ranjan Mathai; जन्म- 24 मई, 1952, तिरुवला, केरल) भारत के पूर्व 'भारतीय विदेश सचिव' हैं। उनके पिता थॉमस मथाई स्थानीय 'राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी' में शिक्षक पद पर तैनात थे। रंजन मथाई की माता का नाम सारा मथाई था। वे भी खडकवासला, पुणे में एक शिक्षिका थीं। श्री मथाई ने 'पूना विश्‍वविद्यालय' से राजनीति शास्‍त्र में स्‍नात्‍कोत्‍तर पास किया था। इसके बाद वे 1974 में 'भारतीय विदेश सेवा' में सम्मिलित हुए। सन 1974 बैच के 'भारतीय विदेश सेवा' के अधिकारी रंजन मथाई का कार्यकाल 1 अगस्त, 2011 से 1 अगस्त 2013 तक रहा। उनका विचार है कि जनता की ग़रीबी, अशिक्षा, कृषि में पिछड़ापन और भ्रष्टाचार देश के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है।