Highlights

इंदौर

राजबाडा क्षेत्र की तीन व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की आयुक्त से मुलाकात

  • 21 Jul 2021

आयुक्त ने 2 दिनों में समस्या का समाधान करने का किया वादा 

इंदौर। राजबाडा क्षेत्र में दुकानों के आगे डबल दुकाने लगाकर व्यापार और सड़क दोनों अवरुद्ध करने वाले लोगों के खिलाफ अब व्यापारिक संगठन पूरी तरह लामबंद हो चुका है।मंगलवार को इस क्षेत्र के 3 व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने निगम आयुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई है। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने व्यापारियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनसे वादा किया है कि 2 दिन के अंदर वह इस समस्या का समाधान करवा देगी। गौरतलब है कि इस मामले को सबसे पहले डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट ने हीं प्रमुखता से प्रसारित किया था।

विगत एक पखवाड़े से इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियशेंन राजबाड़ा से गोपाल मंदिर  इमामबाड़ा सराफा पिपली बाजार और बर्तन बाजार  जहां आम आदमी का आवगमन पूरी तरह ठेला हाथ फेरी ओर अस्थाई पटरी वालो की कब्जेदारी के चलते अवरोधक होता है। उससे तीसरी लहर की आशंका प्रबल हो रही है साथ ही लाखों रुपए पगली देने वाले व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है भीड़ के कारण शारीरिक सोशल डिटेंशन पूरी तरह ध्वस्त हो रहा है। स्थानीय दुकानदारो की रोका टोकी पर अस्थाई कब्जे धारी विवाद करते हुए धमकियां दी रहे है।  इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियशेंन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को विगत दिनों व्यापारियों और अतिक्रमणधारको के बीच हुए विवाद की पुलिस शिकायते ओर वीडियो दिखाकर जानकारी दी ।  उतपन्न परिस्थित  से मजबूर होकर इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियशेंन  , सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोशियशेंन ओर बर्तन बाजार व्यापारी संघ ने   इस वातावरण के खिलाफ सँयुक्त रूप से मोर्चा खोला है ।  इसी तरयतम्म में वे निगम कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे थे। तमाम चर्चाओ के बाद आयुक्त ने व्यापारिक संघठनो को आश्वस्त किया कि कल ईद है उस व्यवस्था को पूरा कर लेने के बाद हम इस पर एक बेहतर नीति बनाकर  इस समस्या का स्थायी निराकरण  आपको मिलेगा । आयुक्त ने कहा कि यह पूरा मसला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट , हेरिटेज क्षेत्र का है वो इस दिशा में सभी पहलुओं को संज्ञान में रखकर कार्य करेगी। इस अवसर पर
इंदौर रिटेल गारमेंट्स के अध्यक्ष अक्षय जैन सचिव महेश गौर, उपाध्यक्ष राजेश जैन , मिलन जैन , सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोशियशेंन के मंत्री अविनाश शास्त्री , कार्यकारणी सदस्य संजय गुप्ता , बर्तन बाजार व्यापारी संघ के सुरेंद्र मेहता , राजेश मित्तल उपस्थित थे।