इंदौर। राजस्थान के युवक ने नाबालिग लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती की और उसके बाद मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। शिकायत के बाद पुलिस पीछे लगी तो भूमिगत हो गया। मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शिकायत 23 फरवरी को दर्ज हुई थी।
साइबर सेल को नाबालिग पीडि़ता की दादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पोती से फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद मैसेंजर पर अश्लील सामग्री भेजी। अश्लील चैटिंग का पीडि़ता ने जवाब नहीं दिया, तो बदमाश ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। साथ ही वाट्सअप ग्रुप पर पीडि़ता के संबंध में अश्लील जानकारी व मोबाइल नंबर प्रसारित भी की। मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि भार्गव को सौंपी गई। जांच में आरोपी का नाम प्रेम पिता नारायण लाल रावल निवासी बाबू का वास, थाना तखतगढ़ जिला पाली राजस्थान निकला।
मुंबई से किया गिरफ्तार
आरोपी की तलाश में पुलिस ने राजस्थान में दबिश दी। इसकी भनक लगते ही आरोपी प्रेम भूमिगत हो गया। पुलिस ने लगातार तलाश की तो पता चला कि वह मुम्बई में छिपा है। पुलिस ने उसे टीएन जोशी रोड, लोअर परेल, थाना-एनएम मार्ग, मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया।
इंदौर
राजस्थान का युवक नाबालिगों को करता रहा अश्लील मैसेज
- 12 Nov 2021