नई दिल्ली. राजस्थान में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. कोटा जंक्शन के पास देर रात एक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई और कई ट्रेनों को दूसरे ट्रैक पर डायवर्ट किया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन, जोधपुर से भोपाल जा रही थी, जब यह ट्रेन शुक्रवार देर रात कोटा जंक्शन पहुंची, उसी समय यह हादसा हो गया. राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये ट्रेन शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जोधपुर से चली थी और भोपाल जा रही थी. जब ये कोटा पहुंची, उसी समय ये हादसा हो गया. ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद रेलवे की टीम ने यात्रियों को ट्रेन से निकालने में मदद की. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत की कोई जानकारी नहीं है.
इस घटना के बाद ट्रैक पर ट्रेन यातायात ठप पड़ गया और ट्रेनों को दूसरे रेलवे ट्रैक पर डायवर्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक, अब रेलवे ट्रैक को रिस्टोर कर लिया गया है और ट्रेन को रवाना कर दिया गया, जिसके बाद ट्रेन को करीब तीन घंटे की देरी से चल रही है.
साभार आज तक
दिल्ली
राजस्थान में कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे
- 06 Jan 2024