टोंक. राजस्थान के टोंक में तेरह साल के छात्र की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. छात्र का शव कुए में फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जयपुर से पुलिस का खोजी कुत्ता भी बुलाया गया है. जल्द ही आरोपी का पता चल जाएगा और उसे गिरफ्तार किया जाएगा. मामला मेहंदवास थाना क्षेत्र के गांव नवाबपुरा का है. यहां का रहने वाला छात्र अमरीश शनिवार शाम स्कूल से आने के बाद साइकिल से अपने खेत से बेर तोड़ने की बात कहकर घर से निकला था. रात 8 बजे तक अमरीश घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे ढूंढते हुए खेत पर पहुंच गए. वहां देखा कि अमरीश के दोनों हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और शव कुएं में फांसी के फंदे पर लटका था.
साभार आज तक