Highlights

इंदौर

राजस्थान से लाकर अफीम बेचता था, क्राइम ब्रांच ने तस्कर को गिरफ्त में लिया

  • 28 Jul 2021

इंदौर। एक ओर जहां इन दिनों शराब ठेकेदार गोलीकांड के बाद गुंडे-बदमाशों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। वहीं नशे के सौदागरों की भी धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने सस्ते दामों में राजस्थान से अफीम लाकर शहर में बेचने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
आरोपी बियाबानी (छत्रीपुरा) निवासी हर्ष उर्फ सोनू मेहता पिता पन्नालाल मेहता के पास से 150 ग्राम अफीम, दो मोबाइल, तीन हजार की नगद राशि मिली है। एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में अफीम बेचने के लिए खड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें अफीम मिली। इस संबंध में उससे पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। हर्ष ने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से मादक पदार्थ बेच रहा है। वह पहले लोगों को बिना पैसे लिए नशा उपलब्ध करवाता है और फिर लत लगने पर उन्हें महंगे दामों पर बेचा करता है। हर्ष दो साल में करीब 500 ग्राम अफीम शहर में बेच चुका है। हर्ष ने राजस्थान के विभिन्न जिलों से अफीम खरीदता था, क्योंकि वहां उसे मादक पदार्थ सस्ते में मिलता था। फिर वह इसे इंदौर में महंगे दामों पर बेच देता था। क्राइम ब्रांच अब राजस्थान से माल खरीदने वालों की लिंक तलाशने में जुटी है।