Highlights

देश / विदेश

राजस्थानः 80 हजार रुपये रिश्वत लेते लवर नगर परिषद की चेयरमैन और कांग्रेस नेता बीना गुप्ता बेटे के साथ गिरफ्तार

  • 23 Nov 2021

अलवर। राजस्थान में अलवर नगर परिषद की चेयरमैन और कांग्रेस नेता बीना गुप्ता और उनके बेटे कुलदीप गुप्ता को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। नगरपरिषद की सभापति और बेटे कुलदीप गुप्ता पर आरोप है कि नगर परिषद में नीलामी के प्रचार प्रसार का काम करने वाले परिवादी मोहनलाल से पेंडिंग बिल पास कराने की एवज में रिश्वत ली थी।

जानें क्या है मामला
वहीं इस मामले पर जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर मुख्यालय पर अलवर निवासी मोहन लाल ने परिवाद पेश किया था। उन्होंने बताया कि नगर परिषद अलवर में नीलामी के प्रचार प्रसार का काम करते हैं। जिसके कई बिल पेंडिंग चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी नीलामी होती है, उसका वह प्रचार प्रसार काम करता है। रिक्शे के माध्यम से या अन्य तरीके से नीलामी का 2 परसेंट राशि उन्हें मिलती है। जिसके काफी बिल पेंडिंग चल रहे हैं और इसी को पास करवान के एवज में 80 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई थी।

साभार अमर उजाला