Highlights

मनोरंजन

राज कुंद्रा को दी अंतरिम राहत, लेकिन अभी भी रहेंगे हिरासत में!

  • 19 Aug 2021

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर खबर आ रही है कि उनको राहत मिली है। खबर आ रही है कि पोर्नोग्राफी केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा को अंतरिम राहत है लेकिन वो लगातार पुलिस की गिरफ्त में ही रहेंगे। उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट विचार कर रही है और जमानत की सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए सुरक्षित किया गया है। गौरतलब है कि काफी समय से राज कुंद्रा पुलिस की गिरफ्त में हैं और पोर्न फिल्म बनाने का आरोप उनपर है। सूत्रों से खबर है कि राज कुंद्रा इसके पहले साल 2020 में भी साइबर पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में जमानत की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे थे। लेकिन 25 अगस्त को क्या होता है वो राज कुंद्रा का भविष्य निर्धारित करेगा।