11 मार्च से ही होगी एक्जाम,उम्मीदवारों ने की थी डेट आगे बढ़ाने की मांग
इंदौर। राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023, 11 मार्च से ही होगी। तारीख आगे नहीं बढ़ेगी। आयोग का मानना है कि तारीख में फेरबदल करने पर एक परीक्षा की वजह से अन्य दूसरी परीक्षाओं का शेड्यूल गड़बड़ा जाएगा। इसलिए तारीख में बदलाव नहीं हो सकता। आयोग के चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा के साथ बोर्ड के अन्य सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा की।
बता दें परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की मांग उम्मीदवार कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों की मांग है कि रिजल्ट के बाद 90 दिन दिए जाते हैं। मगर इस बार केवल 53 दिन ही मिल रहे हैं। प्री की एक्जाम 17 दिसंबर को थी। रिजल्ट 18 जनवरी को आया। मेंस की एक्जाम 11 मार्च से शुरू की जा रही है। इसलिए टाईम मिलना चाहिए।
आंदोलन की तैयारी
आयोग ने मेंस एक्जाम डेट आगे नहीं बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे उम्मीदवार निराश है। उन्होंने इस संबंध में आंदोलन की तैयारी की है, हालांकि सोमवार शाम तक उम्मीदवारों को आंदोलन की परमिशन नहीं मिली थी।
इंदौर
राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 की डेट में बदलाव नहीं
- 13 Feb 2024