Highlights

जबलपुर

रोज रोज फ्री में चाय पिलाकर परेशान हो गया, मार डाला

  • 31 Aug 2022

मृतक ने मारा थप्पड़ तो घोंप दिया चाकू
जबलपुर।  रोज-रोज फ्री में चाय पिलाकर परेशान हो चुके चाय विक्रेता मुकद्दर ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम रफी उर्फ रसिया है जो कि आदतन अपराधी था और उसके खिलाफ जबलपुर के कई थानों में संगीन अपराध के मामले भी दर्ज थे। कुख्यात बदमाश रसिया की हत्या करने वाले चाय विक्रेता मुकद्दर को गोहलपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि गाजी नगर में मुकद्दर की चाय दुकान है। उसकी दुकान पर अक्सर गाजी नगर निवासी रफी उर्फ रसिया चाय पीने जाता था। जब भी रफी चाय के पैसे मांगता तो रसिया विवाद करने लगता। हमेशा की तरह रफी मंगलवार की रात मुकद्दर की दुकान पहुंचा चाय पी और फिऱ जाने लगा। मुकद्दर ने जब उससे चाय के रुपए मांगे तो रफी ने उससे अभद्रता करते हुए मुकद्दर को थप्पड़ जड़ दिया। यह देख मुकद्दर की मां वहां पहुंची, तो रफी ने मुकद्दर की मां से अभद्रता कर उन्हें धक्का दे दिया। माँ को जमीन पर गिरते देख मुकद्दर आक्रोशित हो गया और उसने दुकान में रखें चाकू से रफी पर कई वार किए। चाकू लगते ही खून से लथपथ रफी सड़क पर गिर गया। जिसे तत्काल ईलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां पर की चाय विक्रेता मुकद्दर अपनी दुकान में माँ के साथ बैठा हुआ था। पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकद्दर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उस चाकू को भी बरामद किया है जिससे उसने हत्या की थी। बताया जा रहा है कि रसिया के मौत से गाजी नगर में आतंक का अंत हुआ है। मृतक रसिया जो कि आदतन अपराधी था। जिसके खिलाफ गोहलपुर थाने सहित कई अन्य थानों में भी मामले दर्ज थे।