Highlights

ग्वालियर

रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी परिवार पर की फायरिंग

  • 14 May 2024

ग्वालियर में दो भाइयों की हालत गंभीर; एक की पत्नी को भी गोली लगी
ग्वालियर। ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी और उसके साथी ने पड़ोसी परिवार पर फायरिंग कर दी। हमले में दो सगे भाई घायल हुए हैं। एक के सीने, दूसरे के पेट में गोली लगी है। हालत नाजुक है। छोटे भाई की पत्नी को भी दो गोलियां लगी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह और एएसपी शियाज केएम ने भी स्पॉट पर पहुंचकर जानकारी ली।
वारदात महाराजपुरा थाना इलाके में सोमवार सुबह की है। रसूदपुरा गांव में राजवीर जाटव (45) परिवार के साथ रहते हैं। घर में सबसे बड़े हैं। पड़ोस में रिटायर्ड फौजी यशवीर सिंह भदौरिया का मकान है। रविवार रात दोनों परिवारों में बिजली का तार डालने को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी। तब लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था।
बड़े भाई को घिरा देख छोटा बाहर निकला
सोमवार सुबह 7 बजे राजवीर कुछ सामान लेने के लिए बाजार जा रहे थे। तभी यशवीर और उसके साथी रंजीत वाल्मीकि ने उन्हें घेरकर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। राजवीर को घिरा देख छोटे भाई धर्मवीर जाटव वहां पहुंचे। उन पर भी हमलावरों ने फायरिंग की। दोनों को बचाने धर्मवीर की पत्नी मीना आईं तो उन पर भी हमला कर दिया।
राजवीर के पेट, धर्मवीर के सीने जबकि मीना के पैर और हाथ में गोलियां लगी हैं। तीसरे भाई अजय जाटव की पत्नी संजना धक्कामुक्की में घायल हो गईं।
एक घंटे में पकड़ लिए गए दोनों आरोपी-
गोलियों की आवाज सुनकर जाटव परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकले। उन्होंने गुहार लगाई लेकिन हमलावरों ने फायरिंग बंद नहीं की। ऐसे में उन्होंने वापस घरों में छिपकर जान बचाई। काफी देर बाद वे बाहर आए और पुलिस को सूचना दी। हमले के बाद दोनों आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने उनकी तलाश में दो टीमें गठित कीं। एक घंटे में रंजीत वाल्मीकि को पकड़ लिया गया। उसने पूछताछ में यशवीर को लोकेशन बताई। जिसके बाद उसे भी अरेस्ट कर लिया गया।