वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन कर देश, प्रदेश और शहर के लिए की कामना
इंदौर। सावन मास के अंतिम सोमवार को जहां सुबह से रात तक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और विभिन्न आयोजन हुए, वहीं इंदौर के गोयल नगर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर भगवान भोलेनाथ पर कृत्रिम बारिश कर देश, प्रदेश और शहर में अच्छी बारिश की कामना की गई.
मंदिर के प्रधान पुजारी ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित चंद्रभूषण व्यास ने बताया कि श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में प्रति सोमवार विशेष श्रृंगार कलाकारों के द्वारा किया जाता है. सावन के अंतिम सोमवार को सुबह के समय जहां विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पंचामृत और जल से अभिषेक पूजन किया गया, वहीं बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी भगवान को जल, बिल्व पत्र अर्पित कर पूजन कर मनोकामाना की.
विशेष श्रृंगार और बारिश
रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए भगवान श्री सिद्धेश्वर महादेव पर कृत्रिम बारिश की गई और शहर के साथ ही प्रदेश व देश में अच्छी बारिश की कामना की गई. साथ ही विद्वान आचार्यों ने मंत्रोच्चार के बीच भगवान का विशेष श्रृंगार किया.
उमड़ी भक्तों कीभीड़
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हुए अनूठे धार्मिक आयोजन और भगवान के श्रृंगार का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम को महाआरती के पश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया गया.
वर्ष भर आयोजन
ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित चंद्रभूषण व्यास के अनुसार मंदिर में श्रावण मास के प्रति सोमवा के साथ ही वर्ष भर कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान किए जाते हैज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित चंद्रभूषण व्यास उनका कहना था कि इन दिनों इंद्रदेव रूठे हुए हैं उन्हें मनाने के लिए भगवान पर कृत्रिम बारिश करवाकर अभिषेक पूजन किया है. अब जल्दी ही फिर से शहर और प्रदेश में बारिश होने लगेगी.
इंदौर
रूठे मानसून को मनाने के लिए सिद्धेश्वर महादेव पर कराई कृत्रिम बारिश
- 29 Aug 2023