इंदौर। स्मार्ट सिटी द्वारा अगले सप्ताह से बड़ा गणपति चौराहे से कृष्णपुरा के बीच 100 से ज्यादा बाधक निमार्णों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि अभी तक निगम ने रोड चौड़ीकरण में बाधक जिन दुकानदारों व रहवासियों को नोटिस दिए थे उनमें से काफी लोगों ने खुद ही स्वैच्छा से अपने निमार्णों को हटाया है। कुछ लोगों ने जिन्होंने अभी तक बाधक निमार्णों को नहीं हटाया है, अब निगम द्वारा उन निमार्णों पर रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक रोड चौड़ीकरण के लिए निगम ने निर्माण एजेंसी फाइनल कर ली। मौजूदा एजेंसी द्वारा अभी इस रोड पर सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। एजेंसी ने अभी 500 मीटर हिस्से में ही पाइप लाइन डालने का काम पूरा किया है। इस रोड में बचे हुए बाधक निर्माण हटाए जाने के बाद एजेंसी रोड निर्माण का कार्य शुरू करेगी। अभी निगम द्वारा रोड चौड़ीकरण में बाधक बिजली के पोल को हटाकर यहां पर अस्थाई विद्युत पोल भी लगाए गए हैं। ऐसे में मौजूदा विद्युत लाइन को अस्थाई पोल पर शिफ्ट किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही इस रोड पर अंडर ग्राउंड विद्युत व अन्य सुविधाओं की पाइप लाइन डाले जाने की योजना है। ऐसे में अभी यहां पर लोगों की सुविधा के लिए अस्थाई इंतजाम किए जा रहे है। इस रोड के किनारे बसे लोगों ने और नगर निगम ने दीपावली के पहले रोड चौड़ीकरण में बाधक निमार्णों को तोडऩे का काम त्योहार के कारण बंद किया था।
इंदौर
रोड चौड़ीकरण के लिए अगले सप्ताह से हटाए जाएंगे 100 से ज्यादा बाधक निर्माण
- 09 Nov 2021