Highlights

इंदौर

रोड चौड़ीकरण में बाधक निर्माण को जल्द हटाने में तैयारी में निगम

  • 13 Nov 2021

अतिक्रमण हटने के पश्चात निर्माण एजेंसी जल्द ही सड़क बनाने का काम शुरू करेगी
इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा पुल के बीच रोड चौड़ीकरण के लिए नगर निगम की टीम बाधक निमार्णों को जल्द हटाने की तैयारी में जुटी है। निगम की टीम ने गुरुवार को क्षेत्र में रोड में बाधक निर्माण को तोड़ा था। शुक्रवार सुबह सात बजे भी इस क्षेत्र में रिमूवल की करवाई होना था लेकिन रद हो गई।
गौरतलब है कि अभी तक इस रोड पर करीब 50 से अधिक निर्माण बाधक है, जिन्हें लोगों ने निगम की मार्किंग के पश्चात भी स्वेच्छा से नहीं हटाया है। निगम ने दीपावली के पहले तक लोगों को स्वेच्छा से अपने अवैध निमार्णों को हटाने के लिए समय दिया था। अब निगम बचे हुए हुए निमार्णों पर रिमूवल की कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को निगम ने बड़ा गणपति से टोरी कार्नर के बीच करीब 25 अवैध निर्माण को तोड़ा था, इनमें से 2-3 भवन काफी जर्जर स्थिति में थे।
भवनों से सामान हटाने के निर्देश
ऐसे में उन भवनों के स्वामियों को अगले दो से तीन दिन में भवनों से सामान हटाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा इन भवनों के पिछले हिस्सों को मजबूत करने के लिए निगम ने समय दिया है। इसके बाद निगम इन भवनों को भी तोड़ेगा। गौरतलब है कि नगर निगम में अभी तक अतिक्रमण मुक्त हुई सड़क के 500 मीटर हिस्से में अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन डालने का काम किया जा रहा है। निगम द्वारा इस रोड के निर्माण के लिए एजेंसी फाइनल की जा चुकी है। रोड से अतिक्रमण हटने के पश्चात निर्माण एजेंसी जल्द ही सड़क बनाने का काम शुरू करेगी। स्मार्ट सिटी द्वारा इस सड़क का निर्माण किया जाना है सड़क के नीचे विद्युत पाइपलाइन डाली जाएगी। ऐसे में रोड के ऊपर विद्युत पोल भी नहीं लगाए जाएंगे।