इंदौर। स्मार्ट सिटी कंपनी नंदलालपुरा चौराहा से कबूतर खाना रोड पर पानी और ड्रेनेज की पाइप लाइन डालने का काम कर रही है। इसके लिए रोड को कल से बंद कर दिया गया है। इस कारण जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक का दम निकल रहा और शाम के समय लंबा जाम अलग लग रहा है। वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। जवाहर मार्ग से लगी संकरी गलियों में से होकर गुजर रहे वाहन गुत्थमगुत्था अलग हो रहे हैं। नंदलालपुरा चौराहा से कबूतर खाना रोड पर चल रहे काम को पूरा होने में अभी 8 दिन लगेंगे। इसके चलते रोड बंद रहेगा।
शहर में पानी और इनेज की पाइप लाइन डालने का काम नगर निगम करता है, लेकिन नंदलालपुरा मच्छी बाजार रोड होते हुए गुजरना पड़ रहा है। इसके साथ ही नंदलालपुरा चौराहा से इमली साहेब गुरुद्वारे के बीच जवाहर मार्ग से लगी संकरी गलियों में से बाहन गुजर रहे और आपस में गुत्थमगुत्था अलग हो रहे हैं। शाम के समय जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव इतना रहता है कि पुलिस को संभालना से आने वाले मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नंदलालपुरा चौराहा दिक्कत और बढ़ गई है, क्योंकि जवाहर मार्ग पर दोपहर से लेकर देर रात तक ट्रैफिक जाम होने लगा है।
8 दिन में होगा काम पूरा
स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी का कहना है कि नंदलालपुरा चौराहा से कबूतर खाना रोड पर वाटर सप्लाय और ड्रेनेज की पाइप लाइन डाली जा रही। इसको लेकर रोड बंद किया गया है। जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए जवाहर मार्ग पुल से चंद्रभागा विज तक बने लिंक रोड को खोल दिया गाया है तांकि संजय सेतु की तरफ से आने वाले वाहन सीधे इस रोड से निकल जाए। वाटर सप्लाय और ड्रेनेज का काम 8 दिन में पूरा हो जाएगा।
इंदौर
रोड बनने तक मार्ग बंद रहेगा, गलियों में से होकर गुजर रहे वाहन
- 14 Sep 2023