Highlights

इंदौर

रेडियो एसीपी से अभद्रता:सरकारी गाड़ी पर पथराव

  • 12 Aug 2024

युवकों ने कांच फोड़े, केस दर्ज
इंदौर। एरोड्रम इलाके में रेडियो एसीपी के साथ अभद्रता और हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोस में ही किराये से रहते हैं। आरोपियों ने सरकारी वाहन का कांच भी फोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
एरोड्रम पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ रेडियो एसीपी सुभाष सिंह की शिकायत पर धर्मेंद्र यादव और उसके साथी के खिलाफ अभद्रता करने, हमला करने की कोशिश करने और सरकारी गाड़ी में पथराव कर तोडफ़ोड़ करने के मामले में केस दर्ज किया है।
सुभाष सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रविवार को अपनी सरकारी जिप्सी से अपने घर पंचवटी नगर जा रहे थे। अपने घर के पास पहुंचने पर दो घर छोडक़र धर्मेन्द्र यादव ने दो लोडिंग गाड़ी अपने घर के बाहर खड़ी की थी। और अपनी बाइक दूसरी तरफ लगाई थी। धर्मेन्द्र की बाइक से सरकारी जिप्सी का पिछला हिस्सा टच हो गया।
इस बात पर धर्मेन्द्र और उसका साथी घर के बाहर आया। गालियां देकर धमकाने लगे। एसीपी ने उसे समझाया कि वाहन एक तरफ खड़े किया करो। ताकि दूसरे वाहनों को दिक्कत नहीं आए। इस पर धर्मेंद्र उत्तेजित हुआ और शासकीय जिप्सी पर पत्थर उठाकर मारा। जिसमें आगे का कांच फूट गया। वहीं जान से मारने की धमकी दी। एसीपी ने बताया कि पूरी घटना उनके यहां लगे कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।