Highlights

इंदौर

रेड लाइट का उल्लंघन पड़ा भारी

  • 15 Mar 2022

9 ई चालान लंबित थे, जमा कराए चार हजार रुपए, फिर छोड़ी कार
इंदौर। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन के निर्देशन में चल रही ट्रैफिक सुधार अभियान के दौरान रेड लाइट उल्लंघन करने वाली कार को रोका तो पता चला कि इस कार के 9 ई-चालान लंबित है। उसके बाद कार के लंबित ई-चालान की समन शुल्क राशि साढे चार हजार वसूलने के बाद ही कार को छोड़ा गया।
मधुमिलन, संयोगितागंज यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार सुमित बिलोनिया ने फॉरेस्ट तिराहा से क्रेन व सपोर्ट के साथ माइक से अनाउंस कर सड़क के दोनों ओर अव्यवस्थित खड़े हुए वाहनों को हटवाते हुए, नौलखा चौराहा से तीन इमली चौराहा तक पहुंचे और दुकान/प्रतिष्ठानों के संचालकों को होर्डिंग/बोर्ड सड़क के किनारे नहीं रखने के लिए अपील की गई। माइक से अनाउंस कर यातायात प्रबंधन का कार्य किया। सूबेदार बिलोनिया ने रेड लाइट उल्लंघन करने पर कार एमपी 09 -बीडी-1234  को रोका । यातायात थाना प्रबंधन केंद्र से उक्त कार के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गई तो पाया कि उक्त कार के पूर्व में भी रेड लाइट उल्लंघन के 9 ई-चालान लंबित हैं।  ई-नोटिस की समन शुल्क राशि जमा नहीं की गयी है । वाहन चालक से लंबित ई-चालनो का समन शुल्क 4500 रुपये मौके पर ही भरवाया गया, इसी के साथ अमानक नंबर प्लेट वाहनों पर भी प्रभावी कार्यवाही की गई।