Highlights

इंदौर

रेड लाइन उल्लंघन में पकड़ाए, भरना पड़े सैकड़ों ई चालान

  • 13 Jan 2022

इंदौर। चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और अधिकारियों को भी धता बताकर बेलगाम बस चालक रेड लाईन सहित नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस अमला पीछा कर कार्रवाई कर रहा है। इतना ही नहीं, उनके पहले बने सैकड़ों ई चालान भी जमा करवाए जा रहे हैं।
बुधवार को दिनांक को ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त के सामने होमगार्ड चौराहा से एक बस क्रमांक एमपी 09- एफए-3755 रेड सिंग्नल का उल्लंघन करते हुये निकली, तत्काल ही वायरलेस से प्रसारण कर उस बस को अगले चौराहे पिपल्याहाना पर तैनात अधिकारी से बोलकर रूकवाया कर उसका रेड लाईट उल्लंघन का चालान तैयार गया । साथ ही अधिकारियों को बस का पुराना रिकार्ड चेक किया तोबस के विरूद्ध पूर्व मे भी रेड लाईट उल्लघंन के 46 ई-चालान लंबित मिले। बस चालक को अभी तक के लंबित सभी चालानो को जमा करने हेतु कहा गया परंतु चालक द्वारा समन शुल्क की राशि जमा नही करने पर, बस को थाने में खडा किया गया ।  
इसी प्रकार महू की ओर चलने वाली उपनगरीय बसों के तेज गति व खतरनाक तरीके से चलने की शिकायते मिलने पर संतोष कुमार उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त जोन-3 द्वारा बसो की चैकिंग करवाई गई । जिसमें बस क्रमांक एमपी 09-एफए-5511 के पूर्व के लंबित 14 ई-चालान  होने से मौके पर भरवाये गये । वहीं बस क्र. एमपी 09- एफए-4221 का पूर्व का 1 ई-चालान लंबित होने से मौके पर ई-चालान भरवाया गया। बस एमपी 09- एफए-7107 जिसके पूर्व के 18 ई-चालान लंबित थे उसे मौके पर भरवाये गये । इसी प्रकार बस एमपी 09-एफए-3582 के 26 ई-चालान लंबित मिले, व एमपी 09- एफए-4197 के 19 ई-चालान लंबित थे दोनो बसो के चालकों द्वारा ई-चालान नही भरने पर उक्त दोनो को थाने पर खडा किया गया ।
उपायुक्त एमके जैन ने चालकों से अपील की है कि जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएं, ताकि आम जनमानस का जीवन संकट में ना आए। साथ ही सचेत किया जाता है कि जो भी लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाएगा, रेड लाईट का उल्लंघन करेगा, उसके विरूद्ध ना केवल तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जावेगी बल्कि पूर्व के लंबित ई-चालानों की भी वसूली की जावेगी ।
सिटी बस के 6 चालान लंबित थे
खजराना चौराहे पर लेफ्टटर्न बाधित कररहीसिटी बस एमपी 09 एफए 7040 को क्यूआरटी टीम नं 2 के सूबेदार बृजराज अजनार ने रोका। क्यूआरटी टीम द्धारा उक्त बस के ई चालान की जानकारी प्राप्त करते उक्त बस के 6 ई-नोटिस लंबित थें जिस पर सिटी बस पर कार्यवाही कर सभी ई चालान भरवाए जाकर तीन हजार रूपये का शमन शुल्क भी जमा करवाया गया ।  इसी प्रकार खजराना चौराहा की सर्विस रोड पर लंबे समय से वाहन पार्क हो रहे थे जिस कारण आमजन को समस्या एवं यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी क्यूआरटी टीम-2 द्वारा गलत तरीके से खड़े वाहनों पर कार्रवाई कर उन्हें हटाया गया,  जिससे सर्विस रोड का यातायात सुगम हुआ । वहीं क्यूआरटी टीम नं.1 प्रभारी निरीक्षक   मनीष डाबर एवं टीम द्धारा वायरलेस चौराहे से कालानी नगर चौराहे तक रोड के दोनो ओर पार्क किये गये बेतरतीब वाहनों एवम खडे ठेलो को माईक से अनाउंस कर सीधे कराया गया व अनावश्यक पार्क किये गये वाहनो को हटवाया गया, जिससे वहॉ यातायात व्यवस्थित हुआ । इसी प्रकार सूबेदार मोहिनी गोयल व टीम द्धारा टी चोईथराम चौराहे पर स्थित आटो रिक्शा स्टेंड पर अव्यवस्थित रूप से खडे आटो चालको को निर्धारित स्थान पर संख्यानुसार सुव्यवस्थित खडे करवा कर भविष्य में बताये अनुसार अपने आटो को क्रमानुसार खडे करने की समझाईश दी गई ।