Highlights

इंदौर

रेडीसन चौराहे से पूरे बायपास की स्ट्रीट लाइटे दिन-रात चालू

  • 13 Sep 2021

निपानिया क्षेत्र के बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारीयो का नहीं है ध्यान
इन्दौर। जहां पूरे शहर की जनता बिजली बिल से परेशान है,वही बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी  लापरवाही सामने आ रही हैं।और ऐसे अधिकारीयो पर विभाग के उच्च अधिकारीयो का भी कोई ध्यान नही होता है।
निपानिया क्षेत्र में मध्यप्रदेश विधुत मंडल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है,जहाँ रेडीसन चौराहे से लेकर बेस्ट प्राइज़,डी पी एस स्कूल से आगे तक पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटो का रात-दिन जला होना पाया गया है  ,जहाँ पूरे शहर की जनता बढ़ते हुये बिजली बिलों से परेशान हैं,वही बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियो की लापरवाही से निपानिया क्षेत्र में बिजली बर्बाद हो रही है। जैसे बिल ना भरने पर घरों की लाईट काट दी जाती है,देर से बिल भरने पर अर्थदंड लगाया जाता है।तो ऐसा ही कोई नियम इन लापरवाह अधिकारीयो पर इनका  वेतन काटने का होना चाहिए,ताकी जनता का दर्द ये समझ सकें।देखा जाय तो ये लापरवाही सिर्फ निपानिया क्षेत्र में ही नही,शहर के आधे से ज्यादा क्षेत्रों में  देखी जा सकती है।जिस पर मध्यप्रदेश  विधुत मंडल के  आला अधिकारियो का ध्यान नहीं है,और अगर ध्यान हो तो भी लापरवाह अधिकारियो पर किसी प्रकार की कार्यवाही करना उचित नही समझते ये अधिकारी।जिसकी मुख्य वजह ये।भी है कि पूरा विधुत विभाग भ्रष्टाचार में  लिप्त है।अब देखना ये है की बिजली  विभाग के आला अधिकारियो का ध्यान इस ओर जाता है की नही और इनकी तरफ से कोई कार्यवाही विभाग के  लापरवाह अफसरों पर की जाती है या नही।