40 बाइक वाले भी फंसे, बचे पब्लिक ट्रांसपोटर्स के वाहन
इंदौर। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों की लिस्ट तैयार की गई है, जो बार-बार रेड सिग्नल तोड़ते हैं और नियमों को पालन नही करते। इसमें 100 अधिक दो दोपहिया वाहन चालक और कर्मिशयल वाहनों की लिस्ट तैयार की है। इन वाहनों के परमिट निरस्त करने के लिए आरटीओ को पत्र भी लिखा गया है।
एएसपी ट्राफिक अनिल पाटीदार ने सौ से अधिक वाहनों की लिस्ट तैयार की है। इन वाहनों के ड्राइवरों ने दस बार से अधिक यातायात के नियम तोड़े है। इसमें कई वाहन चालकों ने 20 से 25 बार यह नियम तोड़ा है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसके लिए आरटीओ से कारवाई करने की बात कही है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के ड्राइवरों ने ज्यादा नियम तोड़े
लिस्ट में 40 के अधिक दो पहिया वाहन चालकों ने कई बार रेड सिग्नल तोड़े हैं। वहीं 50 सिटी बसों के ड्राइवर, आॅटो रिक्शा, वैन और मैजिक वाहन के ड्राइवर शामिल ट्रैफिक रूल तोड़ने में आगे हैं।
कई बार लिख चुके है पत्र
ट्रैफिक पुलिस ने नियमों को तोड़ने के मामले में कई बार पत्र आरटीओ विभाग को लिख चुका है। इसमें कई बार वाहन चालको के लाइसेंस निरस्त करने की बात भी कही गई है, लेकिन आरटीओ विभाग इस मामले में ट्रैफिक पुलिस की मदद नहीं करता। इसके कारण शहर में वाहन चालक अपनी मन मर्जी से गाड़िया दौड़ाते हैं।
इंदौर
रेड सिग्लन तोड़ने वालों की लिस्ट बनी, 100 से अधिक गाड़ियों के ड्राइवरों ने कई बार ट्रैफिक रूल्स तोड़े
- 26 Aug 2021