Highlights

मनोरंजन

'रोडीज़' के अगले सीज़न में नहीं होंगी नेहा धूपिया

  • 16 Feb 2022

रिऐलिटी शो 'रोडीज़' की मेंटर व अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा है कि वह इसके अगले सीज़न का हिस्सा नहीं होंगी। 2016 से शो का हिस्सा रहीं नेहा ने इस फैसले के पीछे की वजह पर कहा, "मैं और नेटवर्क उन कारणों से वाकिफ हैं।" बकौल नेहा, "मुझसे अधिक, रणविजय (सिंह) को शो में नहीं देखना दिल तोड़ने वाला है।"