Highlights

बैतूल

रातभर ठिठुरता रहा युवक, सुबह लाश मिली, बैतूल में ठंड से मौत की आशंका

  • 28 Nov 2024

बैतूल,(एजेंसी)। बैतूल में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे में सो रहे युवक की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ठंड की वजह से उसकी जान गई है। घटना मंगलवार रात की है। सुबह उसकी बॉडी अकड़ी हुई मिली। बीती रात बैतूल में 10.7 डिग्री ट्रेम्प्रेचर दर्ज किया गया है।
शापिंग कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की तस्वीर कैद हुई है, जिसमें वो ठिठुरत नजर आ रहा है। कभी उठता है, कई लेटता है। कुछ देर बाद प्लास्टिक ओढ़कर सो जाता है, इसके बाद फिर नहीं उठता है।
मृतक की पहचान चुन्नी ढाना निवासी बाबू धुर्वे छत्रपाल (उम्र 55 साल) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि वह हम्माली का काम करता था। साल 2017 में पत्नी की मौत बाद उसने मकान बेच दिया था। तब से वह गंज के शनि मंदिर और उसके आसपास ही रात गुजारता था। मृतक के परिजन नहीं होने के कारण समाजसेवी ने उसकी अंत्येष्टि की। युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगा।
शव परीक्षण करने वाले डॉक्टर तरुण साहू ने बताया कि मृतक को टीबी की बीमारी संभावित लग रही है। उसके दोनों फेफड़ों में पानी भरा पाया गया है। ऐसे में व्यक्ति को ठंड से भी बचकर रहना होता है। लेकिन बताया जा रहा है कि वह खुले में रहता था। प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह यही बीमारी लग रही है।