Highlights

इंदौर

रातभर में आधा इंच बारिश

  • 24 Jun 2024

इंदौर। रविवार देर रात मानसून ने दस्तक दे दी। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई जिससे मौसम में ठण्डक घुल गई। रात को अलग-अलग दौर में रुक-रुककर बारिश होती रही। इस दौरान आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही प्री-मानसून और मानसून की एंट्री के साथ अब तक करीब 3 इंच बारिश हो चुकी है। सोमवार सुबह से बादल छाए और फिर धूप निकली। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी तेज बारिश के आसार जताए हैं।

पड़ोसी ने दिव्यांग नाबालिग के साथ किया बलात्कार
इंदौर। पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में घर के पास रहने वाले आरोपी ने एक दिव्यांग नाबालिग से बलात्कार किया। पीडि़ता और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक चांदनी चौहान ने बताया कि शनिवार रात को पीडि़ता अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 17 जून को उसके मकान के पास रहने वाले आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ बलात्कार किया। परिजनों ने बताया कि नाबालिग मानसिक रूप से दिव्यांग है। मामले की शिकायत करने थाने जाते समय आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीडि़ता और परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 376,376(3) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को पकडऩे के लिए टीम को रवाना की। इसके बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
इंदौर। महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम दातोंदा में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक युवक का शव का पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पीएम के लिए भेजा।
इधर गांव के पास शव मिलने की सूचना लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मामले में सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि टीम के साथ मौके पर पहुंच कर देखा गया तो शव पेड़ पर रस्सी के सहारे शव लटका हुआ था। शव को देखने पर यह प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या की होगी, जिसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।


3 बार पलटी खाई कार, 2 युवक घायल
इंदौर। महू के बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले आशापुरा में एक तेज रफ्तार कार तीन बार पलटी खा गई, घटना में दो लोगों को गंभीर चोट लगी है। जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम 6 बजे करीब की है। यहां आशापुरा गांव के पास मोड़ पर बडग़ोंदा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टाटा नैनो कार असंतुलित हो गई और 3 बार पलटी खा गई। घटना देख यहां मौजूद ग्रामीण तुरंत कार के पास पहुंचे और कार में सवार युवकों को गाड़ी में से बाहर निकाला। यहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। कार में कुल 5 युवक सवार थे, जिसमें से 2 युवकों को गंभीर चोट लगी है। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलों को शहर के सिविल अस्पताल लेकर पहुंची है।