Highlights

इंदौर

रात के अंधेरे में करता था वारदात, शातिर चोर पकड़ाया

  • 15 Jun 2024

इंदौर। रात के अंधेरे में रावजी बाजार थाना क्षेत्र की दो अलग अलग किराना दुकान में चोरी करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। बदमाश ना सिर्फ दुकान से नगदी चुराता था बल्कि ड्रायफूड जैसे मंहगी खानपान की सामग्री भी चोरी कर ले जाता था जिसे बाद में सस्ते दाम में बेचकर रूपए कमा लेता था। चोरी का माल बेचने के दौरान ही पुलिस ने उसे धर लिया।
 डीसीपी जोन-4 त्रषिकेश मीना के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं और यही वजह रही कि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली और वारदात के चंद घंटो के भीतर ही पुलिस ने चोर को पकडक़र उससे मश्रुका भी बरामद कर लिया। एसीपी जूनी इंदौर देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि 10 जून को फरियादी इरफान एहमद असंारी पिता खालिक अंसारी ने रावजी बाजार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि प्रकाश का बगीचा मेन रोड पर महाराजा किराना स्टोर के नाम से उनकी दुकान है। रात्रि को दुकान बंद कर वह घर चले गए अगले दिन दुकान पर पहुंचे तो दुकान के शटर के ताले टुटे हुए मिले और अंदर जाकर देखा तो दो लाख रूपए से अधिक नगदी और किराना का सामान ड्रायफुड काजू बादाम गायब था इस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।  इसी तरह एक और फरियादी प्रतीक पिता विजय कुशवाह निवासी शंकरबाग छावनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नवलखा अग्रसेन पर मेरी किराना दुकान से रात्रि में कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोडक़र घी के डिब्बे और पान मसाला कुल मश्रुका तीनस हजार रूपए का माल अज्ञात बदमाश ले गया। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की और टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले और इस दौराम मुखबिर से सूचना मिली कि जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे किराने का सामान सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी अंबर उर्फ अनुराग पिता रघुनाथ उर्फ राव साब वर्मा निवासी रावजी बाजार को गिर तार कर लिया उससे स ती से पूछताछ की तो उसने किराना दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। उससे चोरी किया गया किराने का सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है और अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।