Highlights

इंदौर

रात के अंधेरे में सब्जी बेच रहा था बच्चा, पुलिस ने घर तक छोड़ा

  • 25 May 2021

इंदौर। जनता कफ्र्यू में पुलिस कोविड के नियमों का पालन सख्ती से करवा रही है। वहीं पुलिस की दरियादिली औऱ मानवता का परिचय भी देखने को मिल रहा है। दरअसल कल रात एक बच्चा सब्जी बेच रहा था। एएसपी प्रशांत चौबे ने उसे देखा तो उसकी सारी सब्जियां खरीद ली और उसे सुरक्षित घर पहुंचाया।
एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे कल रात्रि गश्त पर अपनी ड्यूटी का फर्ज निभा रहे थे। इस दौरान राऊ थाना क्षेत्र में उनकी नजर  एक बच्चे पड़ी जो फुटपाथ पर सब्जी बेचते दिखा ।उस वक्त बच्चा वहां अकेला था। बस फिर क्या था एएसपी ने मानवता औऱ दरियादिली दिखाते हुए बच्चे की सारी सब्जियां खरीद ली और बच्चे को घर तक छोड़ा। उन्होंने बच्चे के माता पिता को भी समझाइश दी और कहा कि आइंदा बच्चे को यू अकेला ना छोड़े। हालांकि कोरोना ने आम आदमी की आर्थिक कमर तोड़ रखी है । वहीं इस संक्रमण के कारण हमें अपने इन बच्चों को इस प्रकार जोखिम में नही डालना चाहिए और देर रात इन बच्चों को चंद पैसों के लिए यू सुनसान बायपास पर भेजना मूर्खता है। एएसपी की समझाइश के बाद परिजनों ने माफी माँगी और आइंदा इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी ।