खनिज विभाग और आरटीओ भी करेगा कार्रवाई
इंदौर। शहर में बालू रेत के ट्रक खड़े करने प्रशासन ने स्थान का निर्धारण किया है। यह स्थान देवगुराडिय़ा के पास नेमावर रोड है। लेकिन, रेत माफिया और ट्रक चालक प्रशासन के आदेशों का खुला उल्लंघन कर यहां-वहां वाहन खड़े करते हैं, जिससे ट्रेफिक व्यवस्था चरमरा जाती है। ऐसे ट्रक चालकों को कार्रवाई के आदेश प्रशासन ने जारी किए थे। बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में यातायात पुलिस, राजस्व अमला, खनिज विभाग, आरटीओ और नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाया। ट्रेफिक के एसीपी हिंदूसिंह मुवेल और कल्याणी ने देवगुराडिय़ा रोड से 12 ट्रकों को जब्त किया। जब्त वाहनों पर खनिज अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई। ट्रेफिक पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।
इंदौर
रेती मंडी से बाहर खड़े 12 ट्रक जब्त
- 26 Sep 2024