Highlights

उत्तर-प्रदेश

राधा अष्टमी के मौके पर दो लोगों की मौत

  • 23 Sep 2023

मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना में दर्शनों को उमड़ी भीड़ के कारण सुदामा चौक पर दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला और एक पुरुष थे।जानकारी के अनुसार शुक्रवार से ही बरसाना में राधा रानी के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। शनिवार सुबह 4:00 बजे राधा जन्मोत्सव हुआ। पूरा बरसाना रात से ही भीड़ से भरा हुआ था। मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते सुदामा चौक पर भीड़ के कारण एक महिला और एक पुरुष की तबीयत बिगड़ गई। जैसे तैसे भीड़ से निकलकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत महिला इलाहाबाद के गांव पीरगंज की तंबाकू वाली गली निवासी राजरानी (60) थी। मृत पुरुष की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष थी। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों को डायबिटीज थी। राजरानी अपने परिवार के साथ राधारानी के दर्शन के लिए आई थीं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान