Highlights

मनोरंजन

राधिका आप्टे Birthday: न्यूड क्लिप लीक होने के चलते हुआ था खूब विवाद

  • 07 Sep 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु में हुआ था। राधिका ने हिंदी के साथ ही तमिल, मराठी, तेलुगू, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है। राधिका ने सिनेमाई करियर शुरू करने से पहले थिएटर में काम किया। राधिका का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो अपने फ्लॉलेस एक्टिंग, कॉमन फेस और सिनेमाई चकाचौंध से दूरी के लिए जानी जाती हैं। 
राधिका आप्टे ने साल 2005 में फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की थी। शाहिद कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म में राधिका का किरदार छोटा ही था। बतौर लीड एक्ट्रेस राधिका की पहली फिल्म अंतहीन, 2009 में रिलीज हुई थी, जो एक बंगाली सोशल ड्रामा थी। 2015 में राधिक आप्टे को फिल्म बदलापुर और मांझी- द माउंटेनमैन में उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहा गया और हिंदी सिनेमा में उनके फेम की शुरुआत हुई। साल 2016 में राधिका फोबिया और पार्च्ड में लीड रोल में नजर आईं और खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद राधिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लस्ट स्टोरीज, सेक्रेड गेम्स, घुल आदि में अपना जलवा बिखेरा। राधिका ने तमिल फिल्म कबाली, शोर इन द सिटी, अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन, बाजार, अंधाधुन जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान