इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को रोककर शराब के लिए रुपये मांगे। रुपये नहीं दिए तो बदमाशों ने मारपीट की, सिर में पत्थर मारा व चाकू से वार किया, फिर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
न्यूराम नगर में रहने वाले पवन पिता नरेन्द्र कुमार ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। पवन ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे अपने घर लौट रहा था, तभी अगरबत्ती काम्पलेक्स पानी की टंकी के पास तीन बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। बदमाशों बोले कि शराब पीने के लिए रुपये देने पड़ेंगे, पवन ने रुपये देने से मना किया तो बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगे।
एक आरोपी ने पत्थर उठाया और सिर पर मार दिया। वहीं एक और बदमाश ने चाकू निकाला और जांघ पर वार कर दिया। इसके बाद वे जाते हुए बोले कि आज के बाद यदि रुपये नहीं दिए तो वे जान से खत्म कर देंगे।राहगीरों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।पुलिस को शिकायत मिली तो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर, उनकी तलाश शुरू की। हालाकि अब तक आरोपितों का पता नहीं चल पाया है।
इंदौर
रुपए नहीं दिए तो कर दिया हमला
- 03 Jan 2022