इंदौर। एक युवक और उसकी पत्नी पर उसके सगे भाई ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। फरियादी भाई ने मां के बीमा के पैसे निकाल लिए थे और आरोपी भाई को नहीं दिए, इसी बात को लेकर वह नाराज था। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार महेश पल्ले निवासी फूटी कोठी द्वारकापुरी की शिकायत पर आरोपी गणेश पल्ले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। महेश ने पुलिस को बताया कि उसके भाई गणेश ने उसके और उसकी पत्नी अंजू के साथ मारपीट की। गणेश अपने भाई के पास आया और आते ही इस बात को लेकर गालियां देने लगा कि मां के बीमा के 1लाख 30 हजार रुपए तूने अकेले निकाल कर रख लिए उसमें से उसे मेरा हिस्सा नहीं दिया महेश ने कहा कि बैठकर मामले को लेकर बात करते हैं तो आरोपी गणेश नाराज हो गया और उसने गालियां देना शुरू कर दी और भाई पर हमला कर दिया महेश को बचाने उसकी पत्नी अंजू आई तो उसके साथ भी मारपीट की।
इंदौर
रुपयों के लिए भाइयों में झगड़ा, मारपीट
- 28 Sep 2024