Highlights

इंदौर

रुपयों के लेनदेन को लेकर चाकू से किया वार

  • 15 Sep 2021

इंदौर। लाबरिया भेरू इलाके में रहने वाले गोलू उर्फ सतीश पिता रामू बरगुंडा ने नारू लाला और इमरान के खिलाफ मारपीट, चाकूबाजी और हत्या की धमकी का केस दर्ज कराया है।
चंदन नगर थाना पुलिस ने बताया कि गोलू धार रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने से वैन में सवार होकर जा रहा था। तभी आरोपित वहां मिले और रुपयों की मांग करने लगे। गोलू ने कहा कि वह बाद में रुपये दे देगा तो आरोपी गालियां देने लगे। गाली-गलौज करने से मना किया तो उन्होंने पास के ठेले पर रखा नारियल छीलने के चाकू से वार किया। एक बार बचने की कोशिश की तो उन्होंने फिर से दूसरा वार कर दिया, जिससे हाथ में चोट लगी। गनीमत रही कि गोलू जिन वैन में बैठा था, उसने आगे बढ़ा दी और वह वहां से आगे निकल गया। इसके बाद आरोपितों ने पीछा करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस को शिकायत की। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।