इंदौर। रुपयों के विवाद में दो भाइयों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक ने दूसरे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि लखन पिता तेजा धनगर (40) निवासी ग्राम धायली (खातेगांव) की रिपोर्ट पर उसके भाई मुंशी निवासी कनाडिय़ा रोड पर केस दर्ज किया गया है। उसने बताया कि मेरा भाई मुंशी धनगर मेरे घर आया था मैंने पेंटरी की मजदूरी के पैसे उससे मांगे तो भाई बोला कि पैसे तुझे सुबह दूंगा। मैंने कहा मुझे आज पैसों की जरूरत है। इसी बात पर विवाद हुआ और भाई ने गालियां दी और पास पर पड़े डंडे से हमला कर दिया इससे नाक और पैर में चोट आई। बचने के लिए शोर मचाया तो वह भाग गया।
डीसीपी ने किया जल मंदिर का शुभारंभ
इंदौर। संस्था अग्र मंच एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की पहल पर चलित जल मंदिर का शुभारंभ डीसीपी ट्रैफिक मनीष कुमार अग्रवाल ने अग्रसेन चौराहा से किया गया। इस चलित जल मंदिर के माध्यम से यातायात व्यवस्था में लगे जवान जो तेज कड़कती धूप में शहर के यातायात को सुगम बनाने में चौराहो पर सेवा दे रहे हैं साथ ही राहगीर जो धूप में प्यास की वजह से व्याकुल होते हैं उनके लिए चलित जल मंदिर के माध्यम से शीतल जल पिलाने की पहल संस्था अग्र मंच द्वारा की गई है। यह चलित जल मन्दिर वाहन शहर के विभिन्न चौराहों में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था में लगे हुए अधिकारी कर्मचारियों की प्यास बुझाएगी। इसी के साथ डीसीपी की पहल पर यातायात प्रबंधन मित्र योजना से अधिक से अधिक जि मेदार नागरिको को जोडऩे के लिए अग्रेसन चौराहा, छावनी क्षेत्र के नागरिको को ऑफ लाइन फार्म भरकर यातायात प्रबंधन मित्र बनाया गया। ऐसे ही प्रत्येक चौराहा पर 50 से अधिक यातायात प्रबंधन मित्र जोडऩे का कार्य किया जाएगा।
बुजुर्ग की मौत
इंदौर। विष्णुपुरी में रहने वाले एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। कुमार खानविलकर (80) निवासी विष्णपुरी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जंहा पर उनकी मौत हो गई। दो माह पहले साइलेंसर से उनके पैर में लग गई थी। गुरूवार को हालत बिगडऩे पर अस्पताल ले आए लेकिन बचाया नहीं जा सका। चोट के कारण उनके पैरों में इंफेक्शन हो गया था संभवत: इसी के चलते मौत हो गई।
तीन तस्कर गिरफ्तार, ब्राउन शुगर जब्त
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने 2 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अमन, बिलाल और मोहसिन हैं। आरोपी इंदौर में बड़े स्तर पर ब्राउन शुगर सप्लाई करने का काम करते थे। आरोपियों ने कबूला है कि वह टोकन के आधार पर स्टूडेंट्स को नशा सप्लाई करते थे। अभी सभी से पूछताछ की जा रही है।