Highlights

इंदौर

रुपयों के विवाद में भाभी को चाकू मारा

  • 09 Nov 2024

इंदौर। उधार दिए गए रूपए को लेकर हुए विवाद में देवर ने भाभी को चाकू मार दिया वहीं भाई को भी पीट दिया। हीरानगर पुलिस के मुताबिक विवाद रघुनंदन बाग झोपड़ पट्टी में हुआ। घायल मधु पति जितेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सेतु निवासी पलासिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरा देवर सेतु हमारे घर पर आया। हम आपस में पारिवारिक बातें कर रहे थे तभी देवर ने मेरे पति से कहा कि मेरे 600 रूपए वापस दो। हमने कहा कि अभी हमारे पास नहीं है बाद में दे देंगें। इसी बात से नाराज होकर आरोपी देवर ने गालियां दी और हाथ मुक्कों से मारपीट की। उसने मेरे घर में पड़े सब्की काटने वाला चाकू उठाया और चेहेर पर मार दिया। चाकू गाल में लगने से खून बहने लगा था। हमले के बाद वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया।


 दुकानदार को मारी तलवार
इंदौर  चोइथराम फल मंडी में दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद में पिता:पुत्रों ने एक दुकानदार को लात घूसों और तलवार से हमलाकर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी भाग गए। थाना राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक हमले की घटना चोइथराम फल मंडी में कोल्ड स्टोर के पास हुई। घायल का नाम विजय पिता किशोर टेटवाल निवासी तेजपुर गड़बड़ी है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी नंदू साहू,शैलेंद्र साहू और नितिन साहू निवासी नंदलालपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि दुकान लगाने की बात पर से नाराज होकर नंदू और उसके दोनों लड़के मुझे गालियां देने लगे मैंने उन्हें गालियां देने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपी नितिन ने मुझे तलवार से सिर में वारकर घायल कर दिया। आरोपियों ने धमकाया कि यहां दुकान लगाएगा तो जान से खत्म कर देंगे पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।