Highlights

मनोरंजन

रेप और छेड़छाड़ के आरोप में नागिन 3 फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार

  • 05 Jun 2021

मुंबई के मलाड स्थित मलवानी पुलिस ने नागिन 3 फेम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. पर्ल समेत सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया है. पीड़िता ने कहा कि पहले उसके साथ कार में रेप किया गया और फिर उसके साथ इसे बार-बार दोहराया गया. पर्ल और बाकी आरोपियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में रेप और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद 4 जून की रात को पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया.