मंदसौर में कोचिंग जा रही छात्रा को ब्लैकमेल कर किया गलत काम; मारपीट भी की
मंदसौर। मंदसौर में नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो नाबालिग हैं। प्रशासन ने सोमवार को तीन आरोपियों के चार मकानों पर बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई के दौरान तीन थानों का पुलिस बल तैनात रहा। हिंदू संगठनों ने आरोपियों के दूसरे अवैध ठिकानों को भी जमींदोज करने की मांग की। आरोपियों ने रविवार को नाबालिग के साथ गलत काम किया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने किशोरी को ब्लैकमेल कर एकांत में मिलने बुलाया था। उन्होंने किशोरी को पहले थप्पड़ मारे, फिर बेल्ट से पिटाई कर दी। लड़की को पीटते देख कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो दो भाग निकले, जबकि तीन को थाने ले जाया गया। उन्होंने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी समेत पांचों (यस (19), अरबाज (19) और सोहेल (20) और दो नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया।
प्रशासन और पुलिस की टीम ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान तीन थानों का बल मौजूद रहा।
प्रशासन और पुलिस की टीम ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान तीन थानों का बल मौजूद रहा।
मामले में पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कलेक्टर और एसपी से चर्चा की है। पुराने आपराधिक मामले जो दबे हुए होंगे, उन पर भी जांच की मांग की है।
पांच आरोपियों के नाम बताए-
एएसपी गौतम सोलंकी का कहना है कि लड़की ने पांच आरोपियों के नाम बताए हैं। इनमें से कुछ नाबालिग हैं। मामले में जांच की जा रही है। पूछताछ में अन्य भी कोई नाम सामने आएगा तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चार अवैध निर्माण तोड़े
तहसीलदार नीतेश पटेल ने कहा कि घटना के बाद ग्राम पंचायत से जानकारी निकाली गई थी। तीन आरोपियों के चार अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। आरोपियों के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने कहा कि पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वे फोटो के जरिए नाबालिग को ब्लैकमेल कर रहे थे। कल वह कहीं जा रही थी, तभी उन्होंने उसे सूनी जगह ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
मंदसौर
रेप और छेड़छाड़ के आरोपियों के घर चला बुलडोजर
- 13 Feb 2024