इंदौर। रावजीबाजार इलाके में रहने वाली विधवा से उसके कलयुगी भतीजे ने ने ही गलत हरकत करने की कोशिश की है। पीडि़ता ने उससे बचने के लिए शोर मचाया तो आरोपी मारपीट कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है ।
टीआई सविता चौधरी के अनुसार आरोपी का नाम सोनू पिता गुड्डू निवासी मरीमाता का बगीचा है। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में आरोपी की एक रिश्तेदार रहती है जो विधवा है। आरोपी कल उनके घर पहुंचा और बुरी नीयत से हरकत करने की कोशिश की। पीडि़ता ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी उन पर हमला कर भाग निकला। पीडि़ता ने यह बात आरोपी की मां को बताई और पुलिस थाने पहुंची। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी सोनू ने 2 दिन पहले भी इसी तरह से गलत हरकत की कोशिश की थी तब उसके परिवार वालों को जानकारी देकर बात खत्म कर दी थी । कल दोबारा हरकत हुई तो वह थाने पहुंची।
इंदौर
रेप की कोशिश
- 31 Jul 2021