Highlights

ग्वालियर

रेप में नाकाम होने पर महिला को ट्रेन से फेंका

  • 22 Jun 2023

सूरत एक्सप्रेस में वीडियो बनाए; विरोध किया तो रिश्तेदार को भी धकेला
ग्वालियर। मुजफ्फरपुर से गुजरात जा रही सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (19054) में बदमाशों ने महिला से रेप की कोशिश की। रेप करने में सफल नहीं हुए तो महिला और उसके रिश्तेदार को ट्रेन से फेंक दिया। दोनों ग्वालियर में रेल लाइन किनारे मंगलवार को बेहोश मिले थे। पुलिस ने बुधवार को अस्पताल पहुंचकर बयान लिए, तब घटना का पता चल सका।
घटना 19 जून की रात 11.30 बजे की है। ग्वालियर-बिलौआ के बीच बड़ोरी रेलवे लाइन पर महिला को फेंका गया था। मंगलवार सुबह दोनों का अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं।
बिलौआ थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया, ह्यमहिला के फोटो खींचने पर बदमाशों से विवाद और मारपीट हुई। धक्का देने से महिला और उसका रिश्तेदार ट्रेन से गिरकर घायल हुए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।ह्ण ट्रेन नंबर 19054 सूरत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से चलकर लखनऊ, ग्वालियर, गुना, रतलाम होते हुए सूरत जाती है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शाम 6.31 बजे आती है। घटना वाले दिन ट्रेन लेट थी।
लखनऊ से गुजरात जाने के लिए पकड़ी थी ट्रेन-
झारखंड के पलामू जिले के चटकऊ गांव का रहने वाला 22 साल का युवक अपनी रिश्तेदार महिला (32) के साथ लखनऊ आया था। यहां से दोनों गुजरात के लिए सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए। पीड़ितों का कहना है कि ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 10 से 15 किलोमीटर आगे बढ़ी होगी, तभी पांच लोग उनकी सीट के सामने आकर बैठ गए। कुछ देर बाद उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी।
महिला ने अपने बयान में बताया, ह्यपहले तो हम खामोश रहे, लेकिन आरोपियों ने हद पार कर दी। वे मेरे फोटो खींचने लगे। रिश्तेदार ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीट दिया। बीच-बचाव में मुझे भी पीटा। हम अपनी सीट से उठकर ट्रेन के गेट के पास आकर खड़े हो गए। आरोपी यहां भी आ गए और अभद्रता करने लगे। दोबारा हमारे साथ मारपीट की।
महिला ने बताया, ह्ययुवक उसका रिश्तेदार है। ट्रेन में जब आरोपी मुझे परेशान करने लगे, तो उसने खुद को मेरा पति बताया। ऐसा उसने इसलिए कहा था कि आरोपी मुझे परेशान करना बंद कर दें।ह्ण रातभर महिला और उसका रिश्तेदार ट्रैक के किनारे बेहोश पड़े रहे। सुबह लोगों ने लाइनमैन को जानकारी दी। इसके बाद दोनों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।