समाधि पर माथा टेक लिया आशीर्वाद, भंडारा में ली प्रसादी
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम क्षेत्र के प्रसिद्ध संत शिरोमणि रामजी बाबा के समाधि पर बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जीवित समाधि स्थल पर सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। बाबा की बरसी पर नर्मदाचंल, निमाड़ समेत प्रदेशभर से करीब 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु आए और आशिर्वाद लिया। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया।
महंत वृंदावन दास महंत ने बताया रामजी बाबा की जीवित समाधि है। करीब 450 साल पहले आषाढ़ माह की बारस को जीवित समाधि ली थी। रामजी बाबा द्वारा जीवित योग समाधि लेने के चलते हर वर्ष यहां निशान चढ़ाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी समाधि स्थल को फूलों और पत्तों से सजाया गया। सुबह विशेष पूजा करने के बाद बाबा के प्रिय व्यंजनों का भोग लगाया गया।
राज्य
रामजी बाबा के समाधि दिवस पर उमड़े श्रद्धालु
- 04 Jul 2024