तीन एकड़ जमीन पर आकार लेगा देवी आहिल्या स्मारक
इंदौर। देवी अहिल्या स्मारक ट्रस्ट सरकार से मिली रामपुर कोठी की जमीन पर देवी अहिल्या बाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित स्मारक बनाने का काम शीघ्र शुरू करने जा रहा है। स्मारक की वास्तु कल्पना के लिए ट्रस्ट देशभर से प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है। उनमें से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ कल्पना (डिजाइन) का चयन कर निर्माण हेतु एजेंसी तय की जाएगी।
ट्रस्ट के सचिव अशोक डागा ने बताया कि लालबाग के पास पुराने आरटीओ भवन एवं उससे लगी तीन एकड़ जमीन का सीमांकन एवं रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो चुका है। इस जमीन की साफ-सफाई का काम नगर निगम के अमले से कराने के बाद कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने ट्रस्ट को जमीन हस्तांतरित करने की तैयारी कर ली है। कलेक्टर ने ट्रस्टियों के साथ जमीन का मौका मुआयना भी किया। अवलोकन के दौरान ट्रस्ट सचिव अशोक डागा, मिलिंद महाजन, सुधीर देड़गे, निलेश केदारे, अविनाश भांड, प्रतीक तागड़ आदि उपस्थित थे।
ट्रस्ट की अध्यक्ष पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का विचार है कि स्मारक के निर्माण में लगने वाली राशि जनता से एकत्रित की जाए। ट्रस्टी सांसद शंकर लालवानी, पुरुषोत्तम पसारी, विनोद अग्रवाल ने भी इस बात पर सहमति व्यक्त की है। इसके लिए पार्षदों को साथ लेकर समितियों का गठन भी किया जाएगा। देशभर के श्रेष्ठ वास्तुकारों से उनकी वास्तु कल्पना आमंत्रित की जाएगी। उसमें से श्रेष्ठ का चयन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि ट्रस्ट के अंतर्गत विभिन्न कार्यों को देखने के लिए भी जानकार लोगों की समिति बनाकर उन्हें ट्रस्ट से जोड़ने का निर्णय भी लिया गया।
इंदौर
रामपुर कोठी की जगह का होगा कायाकल्प
- 24 Jun 2023