पूरे शहर में 22 जनवरी को लेकर अभूतपूर्व उल्लास
बाजारों के साथ कालोनियों और मोहल्लों में भी सजावट
जमकर हो रही खरीदी को लेकर व्यापारियों के चेहरे खिले
मंदिरों में चल रही विशेष तैयारियां
इंदौर। पूरे देश में सफाई में नंबर 1 शहर इंदौर न केवल पूज्यनीय मां अहिल्या की नगरी कहलाता हैं, बल्कि यह धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी भी कहलाता है, जहां हर त्योहार और पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है, तो फिर देश के सबसे ऐतिहासिक दिन बनने जा रहे भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का महोत्सव मनाने में यह शहर कैसे पीछे रह सकता है। पूरे देश में 22 जनवरी को लेकर उत्सव का माहौल है और हर कोई उत्सव को अपने-अपने तरीके से मनाते हुए इसमें शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में मां अहिल्या की नगरी इंदौर के बाशिंदे भी इस महोत्सव के दिन को यादगार और वर्षों तक न भुलाए जाने वाला दिन बनाने कोआतुर हैं। उनके इस उत्साह के चलते मां अहिल्या की नगरी इंदौर में राम ही राम की भक्ति दिखाई दे रही है। इसे देखकर यह कहना भी अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मां अहिल्या का यह शहर अब राम की नगरी बनता नजर आ रहा है।
दरअसल 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार देश के इतिहास में एक गौरवशाली दिवस के रूप में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा और इस दिन की गाथा सालों तक सुनाई जाती रहेगी। राम मंदिर आंदोलन का एक लंबा इतिहास रहा है जो सपना अब साकार होने जा रहा है। अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरभर में भी उत्साह का माहौल है। कॉलोनी- मोहल्लों में धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं तो समाज, संस्थाएं और संगठन भी प्रभातफेरियां और यात्राएं निकाल रहे हैं। मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला चल रहा है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मेरे आग्रह को 56 व्यापारिक संघ ने भक्ति भाव से स्वीकार किया है। भगवान राम के अवध आने के उत्सव में भी इंदौर नंबर वन ही होगा। यहां बाजार में मंदिर की प्रतिकृति लगाई है और तीन दिवसीय यहां उत्सव होगा। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर की प्रतिकृति 56 बाजार में बनकर तैयार है और इस आग्रह को सभी लोग भाव से स्वीकार कर रहे हैं। इंदौर के मॉल्स में भी राम मंदिर की प्रतिकृति बनने लगी है, दीपक लगने लगे हैं। प्रभु श्री राम के अवध आने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इंदौर की जनता का अभिनंदन करता हूं कि मुझे लगता है स्वच्छता के साथ-साथ प्रभु श्री राम के आगमन का उत्सव मनाने में भी इंदौर नंबर वन होगा।
प्रज्जवलित होंगे 1.11 करोड़ दीप
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर 22 जनवरी को करीब 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे। राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारियों को लेकर शहर के गणमान्य लोगों की बैठक के बाद यह जानकारी दी। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के तहत 22 जनवरी को इंदौर के घर-घर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे। इसमें जन प्रतिनिधियों समेत समाज के अलग-अलग तबकों के लोग सहयोग करेंगे। श्री विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव पर शहर में कम से कम 31,000 स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करके इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज कराने की कोशिश की जाएगी। विजयवर्गीय ने कहा कि यह चित्रकला प्रतियोगिता भगवान राम और अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के विषय पर आधारित होगी। उधर,विधानसभा 5 और संस्था श्री माता वसुंधरा सेवा समिति 3 किलोमीटर लंबी रंगोली बना रही है। साथ ही सभी को 22 जनवरी के दिन घरों पर लाइट लगाने, दीप जलाने, मिठाई वितरित करने और आतिशबाजी कर दिवाली बनाने का संदेश भी दिया जा रहा है। संस्था संयोजक राजा कोठारी ने बताया की बंगाली कॉलोनी स्थित होलकर प्रतिमा से रंगोली बनाने का कार्य क्रम आरंभ किया गया है।
पूरे शहर में मनेगी राम दिवाली
अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन राम पूरे शहर में राम दिवाली मनाई जाएगी। इसे लेकर शहर में जोरदार तैयारियां चल रही है। इसी कड़ी में शहर के 56 दुकान स्थित व्यापारी एसोसिएशन ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर 56 दुकान बाजार में उत्सव मनाया जाएगा। तीन दिवसीय उत्सव के दौरान यहां पर श्री राम से जुड़े प्रसंग को याद किया जाएगा। इस दौरान कबीर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, तो नासिक की ढोल-ताशा टीम प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन ढोल भी बजाएगी। दरअसल महापौर के आह्वान पर शहर के व्यापारियों ने अयोध्या राम मंदिर और उससे जुड़े प्रसंगों को राम दिवाली के तौर पर मनाने का फैसला लिया है।
निकली रही प्रभातफेरियां, शोभायात्राएं
मां हरसिद्धि नवयुवक मंडल और रहवासी संघ ने अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और मकर संक्राति को देखते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। हरसिद्धि में बालाजी मंदिर से पूजा के बाद में प्रभात फेरी की शुरूआत हुई। प्रभातफेरी का जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया
इंदौर
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी इंदौर नंबर वन ही होगा ... मां अहिल्या की नगरी में राम ही राम
- 19 Jan 2024