इंदौर। कोरोना महामारी के तीसरे दौर ओमीक्राम वैरिएंट से भी लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। यही वजह है कि रेलगाडिय़ां खाली चल रही है। इंदौर से अहमदाबाद के लिए चलने वाली शांति नगरी एक्सप्रेस खाली चल रही है। खचाखच भरी रहने वाली इस रेल को यात्री नहीं मिल रहे हैं। भीड़ लेकर चलने वाली इंदौर जोधपुर, इंदौर रणथंभोर सुपर फास्र्ट, आंबेडकर नगर (महू) भोपाल इंटरसिटी, इंदौर उज्जैन, रतलाम जाने वाली गाडिय़ां मालवा एक्सप्रेस इंदौर, दिल्ली अहिल्या नगरी, अवंतिका एक्सप्रेस इंदौर-मुंबई, छत्तीसगढ़ और जबलपुर जाने वाली गाडिय़ों में भी क्रिसमस के पहले भीड़ नजर आती थी जो इस वर्ष नजर नहीं आ रही है। ऐसा लगता है कि लोगों की रूचि यात्रा में या क्रिसमस नववर्ष मनाने में नहीं है। रिजर्वेशन के लिए रेलवे स्टेशन पर लाइनों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेलवे की हालत बिना यात्रियों के कितनी खस्ता है।
इंदौर
रेलगाडिय़ों में क्रिसमस के बावजूद भीड़ नहीं, कोरोना की दहशत से लोग नहीं कर रहे यात्रा
- 18 Dec 2021