बगहा। बगहा में गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा रेलपुल पर सेल्फी लेने के दौरान कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के जटहा निवासी तसलीम के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची यूपी के सालिकपुर की पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के जटहा थानाक्षेत्र के ग्राम हिरनही निवासी तसलीम अंसारी गुरुवार दोपहर बाइक से पनियहवा के रास्ते बिहार में रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर बगहा-पनियहवा रेलपुल के समीप रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगा। इसी क्रम में कटरा से कामख्या जा रही कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इससें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना के बाद उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना सालिकपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की दी। इसपर सालिकपुर थाना के एसआई राजेश गौतम मौके पर पहुंच गये। एसआई ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन तसलीम का शव देखते हुए चीत्कार मारते हुए रोने लगे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान