इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को जीआरपी थाने पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान रेलवे पुलिस व रेलवे प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। रविवार को इस खास मौके पर रेलवे पुलिस द्वारा कोविड के दौरान रेलवे पुलिस के साथ बेहतर काम करने वाले रेलवे रक्षा समिति के 12 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया। इन लोगों ने कोविड संक्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की व्यवस्था बनाने और प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने सहित अन्य कार्यों में रेलवे पुलिस का सहयोग किया था।
इसके अलावा रेलवे पुलिस बल द्वारा रेलवे पुलिस प्लेटफार्म स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को 15 अगस्त के अवसर पर मिठाईयां बांटी गई। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व इन बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को ड्राइंग शीट व रंग भी उपलब्ध कराए गए थे। कई बच्चों ने तिरंगा बनाया तो कुछ ने स्वतंत्रता दिवस से संबंधित ड्राइंग बनाई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेलवे स्टेशन पर ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा व जांच का विशेष प्रबंधन किया गया।
इंदौर
रेलवे पुलिस ने सुरक्षा समिति के 12 लोगों को किया सम्मानित
- 17 Aug 2021