इंदौर। आनलाइन आर्डर लेकर रोलिंग पेपर की डिलीवरी करने वाले स्वीगी बॉय को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से स्वीगी बाय पवन राठौर बाइक क्रमांक एमपी-09 क्यूएक्स 1209 से जा रहा है। उसके पास प्रतिबंधित रोलिंग पेपर है। यह रोलिंग पेपर गांजा पीने के काम आता है। इसलिए पुलिस ने खरीदी-बिक्री पर बैन कर रखा है। डिलीवरी बॉय से जो पेपर पकड़े गए उनमें एक पैकेट रो-कंपनी का रोलिंग पेपर मिला। पूछताछ में बताया कि रोलिंग पेपर स्वीगी इन्स्टा मार्ट दुकान सुदामा नगर सर्विस रोड से लाया हूं। इस पर पुलिस सुदामा नगर स्थित स्वीगी इन्स्टा मार्ट दुकान पहुंची तो वहां तलाशी में 10 पैकेट रो-कंपनी के रॉलिंग पेपर, 6 पैकेट कना प्रो कंपनी की रोलिंग पेपर, 3 पैकेट सलीम कंपनी के रोलिंग पेपर, 6 पैकेट स्लालस कंपनी की रोलिंग पेपर जब्त किए गए।
इंदौर
रोलिंग पेपर जब्त- आनलाइन बुकिंग लेकर कर रहा था डिलीवर
- 16 Apr 2024