Highlights

मनोरंजन

रिलीज हुआ SidNaaz का सॉन्ग  हैबिट

  • 21 Oct 2021

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी बी-टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियों में एक थी। फैंस ने दोनों को सिडनाज टैग दिया था। सिडनाज को ऑफस्क्रीन या ऑनस्क्रीन एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब रहते थे लेकिन सिद्धार्थ के यूं दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद फैंस के सपने टूट गए। जो फैंस सिद्धार्थ और शहनाज को फिर से देखना चाहते थे उनके लिए इन दोनों का आखिरी गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का टाइटल है – Habit। ये गाना अभी अधूरा था जिसकी शूटिंग होनी अभी बाकी थी लेकिन फिर भी सिद्धार्थ और शहनाज के लिए इस अधूरे गाने को ही रिलीज कर दिया गया है।